संदेश ✉️
राय (समाज हित के लिए संदेश )
कर रहे है, कि ये जागेंगे ..।
"स्वामी विवेकानंद ने कहा था
उठो जागो और तब तक मत
रुको जबतक आपको लक्ष्य की
प्राप्ति नहीं हो जाती"
आपको लगता है, ये जो वर्ग इस बात पर हंस रहे हैं इस बात पर बनी वीडियो कार्टून को दबाकर शेयर कर रहा है जिस पर उनकी प्रतिक्रिया हास्यास्पद है क्या ये वर्ग कभी क्रांति कर पाएगा ये घटना जब उसके घर में घटेगी तब शायद वह अकेला भी गंभीर होगा और बाकी सब समाज उसपर हंस रहा होगा क्योंकि हमने उस स्थिति को हास्यास्पद बना दिया है आचार्य प्रशांत ये लगातार बोल रहे है ये वर्ग जाग उठेगा ।
मै कहता हु कोई नहीं जागेगा
मनुष्य सिर्फ अपने पतन की
ओर जाएगा ये निश्चित है
कोई नहीं जागेगा
अगर कोई जागेगा तो
वह अपनी निजी हित
के लिए जागेगा
ーनवीन सर
✍️ आदर्श 🌻
- दिनांक : २८/०३/२०२५
Comments
Post a Comment