जिन्दगी क्यों मेरे पीछे पीछे चल दिया ..!
जिंदगी की शायरी : दोस्तो जिंदगी एक ऐसी पहली है जिसपर पूरा नियंत्रण हमारे ऊपर होता है । आपके रोजमर्रा के फैसले कैसे है । आपकी जिंदगी उस पर निर्भर करती है । जहां हम सब अपना किरदार निभा रहे है । किसी के लिए जिंदगी एक ट्रेन के समान है जो समय की पटरी पर तेज दौड़ती जा रही है ..
तो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए @TheAdarshVoice खाश आपके लिए पेश कर रहे है ।दोस्तो जिंदगी पर लिखी गई ये शायरियां आप सभी दोस्तो को काफी प्रेरित करेग
जिंदगी (शायरी )
ख्वाबों की ऊँचाई पर उड़ने चला
ज़िन्दगी के हर रंग को जीने चला
मुसीबतों की छाँव में भी
उम्मीद की रोशनी ढूंढने चला..!!!
दरिया हो या चट्टान टकराना आना चाहिए
लाइफ मिली है जीने के लिए
हमें हर पल मुस्कुराना चाहिए..!!!
जिंदगी के खेल में वही जीतता है
जो दर्द को सहकार
खुशी का एहसास करता है..!!!

हर दर्द के बाद राहत की एक सुबह आती है
हर अंधेरे के बाद रोशनी की एक राह दिखती है
जिंदगी इसी तरह चलती रहती है ..!
-~ आदर्श ♥️
Comments
Post a Comment