Posts

ये महलों ये तख्तों

Image
ये महलों ये तख़्तों  ये ताजों की दुनिया  ये इंसाँ के दुश्मन  समाजों की दुनिया  ये दौलत के भूके  रिवाजों की दुनिया  ये दुनिया अगर मिल  भी जाए तो क्या है..! पुस्तक : kulliyat-e-sahir Ludhianvi  रचनाकार : SAHIR LUDHIANAVI  प्रकाशन : Farid Book Depot

प्रेम

Image
लड़कों को नहीं आता आपस में प्रेम जाहिर करना , "तू नहीं जाएगा तो मैं भी नहीं जाऊंगा" यही उनकी प्रेम की भाषा है ।     ~आदर्श 🤍

पंडित (बुद्धिमान)

Image
"पोथी पढ़ि पढि जग मुआ पंडित भया न कोय        ढाई आखर प्रेम के पढ़े सो पंडित होय " भावार्थ : बड़ी-बड़ी पुस्तकें पढ़ कर संसार में कितने ही लोग मृत्यु के द्वार पहुंच गए, पर सभी विद्वान न हो सके। कबीर मानते हैं कि यदि कोई प्रेम या प्यार के केवल ढाई अक्षर ही अच्छी तरह पढ़ ले, तो वही सच्चा ज्ञानी होगा..! । - आदर्श🍁

जिन्दगी क्यों मेरे पीछे पीछे चल दिया ..!

Image
जिंदगी की शायरी  : दोस्तो जिंदगी एक ऐसी पहली है जिसपर पूरा नियंत्रण हमारे ऊपर होता है । आपके रोजमर्रा के फैसले कैसे है । आपकी जिंदगी उस पर निर्भर करती है । जहां हम सब अपना किरदार निभा रहे है । किसी के लिए जिंदगी एक ट्रेन के समान है जो समय की पटरी पर तेज दौड़ती जा रही है .. तो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते  हुए हमने आपके लिए @TheAdarshVoice खाश आपके लिए पेश कर रहे है । दोस्तो जिंदगी पर लिखी गई ये शायरियां आप सभी दोस्तो  को काफी प्रेरित करेग जिंदगी (शायरी ) ख्वाबों की ऊँचाई पर उड़ने चला ज़िन्दगी के हर रंग को जीने चला मुसीबतों की छाँव में भी उम्मीद की रोशनी ढूंढने चला..!!! दरिया हो या चट्टान टकराना आना चाहिए लाइफ मिली है जीने के लिए हमें हर पल मुस्कुराना चाहिए..!!! जिंदगी के खेल में वही जीतता है जो दर्द को सहकार खुशी का एहसास करता है..!!! हर दर्द के बाद राहत की एक सुबह आती है  हर अंधेरे के बाद रोशनी की एक राह दिखती है  जिंदगी इसी तरह चलती रहती है ..! -~ आदर्श ♥️ 

समाज (society) ❤️‍🩹🍂

Image
आजकल दिखावे का दौर चल रहा है  इसलिए लोग खुश होने के बजाय  अपनी खुशी को दिखाने लग रहे है ..!    -~ आदर्श 🤍 जिंदगी की हर खुशी हर गम मिला है  मुझे फिर भी दिल को क्यो उम्मीद है             बेहतर मिलेगा तुझे.!! @TheAdarshVoice ✓