प्रेरणा —
— प्रेरणा — हम जिंदगी के किसी भी मोड़ पर हों, अक्सर कुछ लोग ऐसे मिल जाते हैं जिन्हें देखकर दिल से महसूस होता है कि भविष्य में मुझे भी इनके जैसा बनना है। उनका जीवन स्तर, उनका संघर्ष, उनका आत्मविश्वास, और कठिनाइयों में भी मुस्कुराते रहना हमें भीतर तक छू जाता है। हमें महसूस होता है कि सफलता केवल ऊंचे पदों से नहीं बल्कि जज़्बे, मेहनत और अच्छे आचरण से भी तय होती है। यह जरूरी नहीं है कि हमारे प्रेरणा स्रोत कोई प्रसिद्ध सेलिब्रिटी हों। कई बार एक साधारण सा इंसान भी अपने व्यवहार, संघर्ष और सकारात्मक सोच के जरिए हमारे लिए गहरी प्रेरणा बन जाता है। उनका सादगी भरा जीवन, सच्चाई के साथ संघर्ष करते रहना, और सपनों के प्रति समर्पण हमें बहुत कुछ सिखा जाता है। जब हम किसी को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं, तो अनजाने में हम खुद को भी बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने लगते हैं। उनका जीवन हमारे लिए एक दर्पण बन जाता है जिसमें हम अपने भविष्य की संभावनाएं देखने लगते हैं। हम ...