संदेश ✉️
राय (समाज हित के लिए संदेश ) मुस्कान का जो केस हुआ अभी मेरठ में हिंदुस्तान का संस्कृति ये है कि तुम हिंदुस्तान को बदलना चाह रहे हो आप ये सोच रहे हो ये जो लोग है, क्रांति कर देगे जो, कार्टून बना रहे है मुस्कान के नाम पर लोगों को ये दुख नहीं है मतलब लोग ये नहीं सोच रहे है, की ये कितनी गंभीर मामला है ,इसपर थोड़ा गंभीर स्थिति होनी चाहिए लेकिन लोग उस पर कार्टून बना रहे है और ये कौन लोग है जो कार्टून बना रहे है दबा कर share कर रहे है ये वही लोग है जो शिक्षित लोग है जो अशिक्षित लोग है उन्हें ये सब करना नहीं आता है आप इनकी बौद्धिक चेतना की बात कर रहे है, कि ये जागेंगे ..। "स्वामी विवेकानंद ने कहा था उठो जागो और तब तक मत रुको जबतक आपको लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती" आपको लगता है, ये जो वर्ग इस बात पर हंस रहे हैं इस बात पर बनी वीडियो कार्टून को दबाकर शेयर कर रहा है जिस पर उनकी प्रतिक्रिया हास्यास्पद है क्या ये वर्ग कभी क्रांति कर पाएगा ये घटना जब उसके घर में घटेगी ...